हरियाणा के अंबाला में गोल्डन पार्क क्षेत्र में एक नया ट्यूबेवेल चालू हो गया है। जिसके बाद क्षेत्रीय लोग और पार्षद प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के पास पहुंचे, और उनके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और आभार जताया।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी के गोल्डन पार्क क्षेत्र में नया ट्यूबवेल पूरी तरह से चालू हो गया है जिससे कई कालोनियों के निवासियों को राहत मिली है। मंत्री आवास पहुंच आभार जताया गोल्डन पार्क क्षेत्र वार्ड नंबर दस के पार्षद रमन छतवाल व बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनका धन्यवाद जताया। पार्षद रमन छतवाल ने कहा कि मंत्री अनिल विज की बदौलत बहुत ही कम समय में खराब ट्यूबवेल के स्थान पर नया ट्यूबवेल लगाते हुए उसे आप्रेशनल किया गया है। पार्षद बोले- विज नहीं होते तो नहीं मिलता पानी पार्षद ने बताया कि कुछ दिनों पहले गोल्डन पार्क का ट्यूबवेल फेल हो गया था जिस वजह से गोल्डन पार्क के अलावा मतिदास नगर, अशोक नगर, दयालबाग, शिवप्रताप नगर व अन्य कालोनियों में पेयजल संकट हो गया था। हालांकि नहरी पानी की सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री अनिल विज को दी गई जिसके बाद उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
पार्षद रमन छतवाल ने बताया कि विभाग द्वारा बेहद कम समय में अब गोल्डन पार्क में नया ट्यूबवेल लगा दिया गया है जिससे कालोनी में पेयजल आपूर्ति चालू हो गई है। पेयजल आपूर्ति होने से कई कालोनियों के हजारों निवासियों को लाभ मिला है।
अंबाला में नया ट्यूबवेल हुआ शुरू:पार्षद और क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री अनिल विज का जताया आभार, विज बोले- यही मेरी कमाई
4