Harbhajan Singh On Team India If They Didn’t Win In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. भारतीय टीम बीते शनिवार इंग्लैंड पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड दौरे को लेकर टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अगर इंग्लैंड में नहीं भी जीतती है तो सीखने को बहुत कुछ मिलेगा.
हरभजन सिंह से एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया, ‘शुभमन गिल ऐसी टीम को लेकर जा रहे हैं, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं. कितनी बड़ी चुनौती आप इसे समझते हैं?’ हरभजन ने जवाब देते हुए कहा, “ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ये तीनों दौरे बहुत मुश्किल होते हैं. युवा कप्तान हैं गिल और उनके साथ जो टीम है वो भी युवा है. अब तो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं हैं. बहुत सारे खिलाड़ी जिनके पास अनुभव था वो टीम के साथ नहीं हैं. अनुभव की कमी थोड़ी सी खलेगी, क्योंकि ये आसान टूर नहीं होता है.”
जल्दबाजी में टीम को न करें जज
हरभजन का कहना है, “ये टीम अगर नहीं भी जीते तो भी हमें उन्हें जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए कि ये हो गया वो हो गया. यहां पर एक रिवाज है जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो खिलाड़ियों की बैंड बजा दी जाती है.” हरभजन का मानना है कि अगर टीम जीत के आई तो सोने पर सुहागा होगा, लेकिन अगर वो नहीं जीत पाए तो भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा.
यह भी पढ़ें-
WTC FINAL 2025: अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच WTC फाइनल ड्रॉ हुआ, फिर कौन बनेगा चैंपियन; जानें ICC का नियम
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में नहीं जीती तो…, हरभजन सिंह का इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ा बयान; जानें क्या कहा
2