स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में आए दिन एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल ही जाता है. इन दिनों फिर से अनुपमा कठघरे में खड़ी है. ऐसा लगता है कि जब शो में कुछ दिखाने को नहीं बचता तो मेकर्स कुछ ना कुछ तरकीब लगाकर अनुपमा को परेशानी में डाल देते हैं.
शो में अब तक देखने को मिला कि वसुंधरा और अनुपमा के बीच बहस होती है. इन सबको देख राघव को काफी गुस्सा आ रहा होता है, लेकिन वो काफी कंट्रोल करने की कोशिश करता है. राघव के गुस्से की वजह से अनुपमा एक बार फिर से नई मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है.
अनुपमा ठुकराएगी राघव का प्रपोजल
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा के पास जाकर राघव उससे शादी के लिए कहेगा. राघव के प्रपोजल को अनुपमा बड़े ही प्यार से ठुकरा देगी. राघव से अनुपमा कहेगी कि वो अनुज के अलावा अब किसी और से प्यार नहीं कर सकती है.
राही और प्रेम सुन लेंगे सारी बातें
राघव और अनुपमा की बातों को राही और प्रेम सुन लेंगे. वहीं, राघव के प्रपोजल के बारे में गौतम जाकर वसुंधरा को बता देगा. वहीं, बिना देर किए वसुंधरा एक ऐसा कदम उठाएगी, जिससे जान हर कोई हैरान रह जाएगा. दरअसल, राघव और अनुपमा की शादी का ऐलान करेगी वसुंधरा.
गौतम के मुंह में कचरा डालेगी अनुपमा
ऐसे में अनुपमा बौखला जाएगी और वसुंधरा के साथ-साथ गौतम को भी खूब बेइज्जत करेगी. इतना ही नहीं गुस्से में गौतम के मुंह में अनुपमा कचरा डाल देगी. गौतम से अनुपमा कहेगी कि अगर एक और लाइन बोली तो वो उसे कल से भी ज्यादा मारेगी.
राही उठाएगी मां पर सवाल
वसुंधरा की बकवास का भी अनुपमा बखूबी जवाब देगी. इसी बीच राही अपनी मां को नहीं बल्कि वसुंधरा को सपोर्ट करेगी और अनुपमा से पूछेगी कि वो बार-बार आखिर क्यों राघव को ही सपोर्ट करती हैं. राही की बातों का अनुपमा जवाब नहीं देगी और खुद को अपने कमरे में बंद कर लेगी.
उसके बाद अनुज की तस्वीर लेकर अनुपमा खूब रोएगी. इसी बीच अनुपमा के पास प्रार्थना का फोन आएगा. प्रार्थना से अनुपमा कहेगी कि वो जज के सामने सारे सबूत दिखाए. ऐसे में पार्थना अपने फोन में सारे सबूत इकट्ठा करेगी.
ये भी पढ़ें:-’परिणीति’ में आएगा 20 साल का लीप, धमाकेदार ट्विस्ट के संग ‘अनुपमा’ के इस कलाकार की होगी शो में एंट्री!