​अनुराग सिंह ठाकुर ने दोहा में पाकिस्तान की खोली पोल, कहा- ‘भारत को परमाणु धमकी की परवाह नहीं’

by Carbonmedia
()


Himachal Pradesh Latest News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सच बताने के लिए विदेशी दौरे पर हैं. वह विदेशी दौरे पर गए सात प्रतिनिधिमंडल में से एक का सदस्य हैं. आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश दौरे के पहले दिन यानी 25 मई को उन्होंने कतर की राजधानी दोहा में विभिन्न आधिकारिक बैठकों में भारत का पक्ष रखा.


सबसे पहले उन्होंने दोहा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद कतर की शूरा काउंसिल की डिप्टी स्पीकर डॉ. हमदा बिंत हसन अल सुलाती व मिडिल ईस्ट काउंसिल फॉर ग्लोबल अफेयर्स के सदस्यों के साथ बैठक की.

पहलगाम में धर्म पूछ कर हत्या जघन्य अपराध- अनुराग ठाकुर

कतर बैठक में भारत का पक्ष रखते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने एक योजना के तहत भारतीय नागरिकों का धर्म पूछ कर उनकी हत्या करने का जघन्य अपराध किया. इस उकसावे वाली आतंकी घटना का भारत के 140 करोड़ लोगों ने एक स्वर में पूरी एकता के साथ निंदा की. आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए और पाकिस्तान के एजेंडे को विफल किया.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने साफ कर रखा है कि टेररिज्म, टॉक और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते. भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है. भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है. ना ही इस धमकी से आतंकवाद के खिलाफ हमारे अभियान को कोई फर्क पड़ने वाला है.”

’आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की'

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में सरकार के गठन के समय से ही आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा था कि पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और भारत धरती के हर कोने में आतंकियों का पीछा कर हर आतंकवादी और उसके समर्थकों को पहचानकर उन्हें ढूंढेगा और सजा देगा.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सेना और वहां की सरकार जिस तरह आतंकवाद को पाल रही है, वही एक दिन पाकिस्तान की तबाही का कारण बनेगा. दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा है, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए. यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं.”


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment