Khushi Mukherjee Video: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी कई फिल्मों और शोज में काम कर चुकी हैं. वो अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन बोल्ड लुक में फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. खुशी कई स्पॉट भी होती हैं तो उनके कपड़े काफी बोल्ड होते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने वीडियो और फोटो बेचकर 10 करोड़ रुपये कमाए थे.
खुशी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि हां उन्होंने अपने फोटो और वीडियो से पैसे कमाए थे. उन्होंने ये पैसे कैसे कमाए इस बारे में भी बताया है.
कैसे कमाए पैसे
जब खुशी से पूछा गया कि क्या ये बात सच है कि आपने 2022 में अपने फोटो वीडियो बेचकर एक वेबसाइट की मदद से 10 करोड़ कमाए थे. उन्होंने हां बोला और पूछा कैसे. इस पर खुशी ने कहा- मैंने अपना एक एप बनाया था खुशी मुखर्जी डॉट कॉम. अभी भी वो एप है और अब हमने उसका कंटेंट काफी बदल दिया है. उस समय भी ऐसा कुछ कंटेंट नहीं था. जो आपत्तिजनक हो या वेब सीरीज से हटकर किया हो. वेब सीरीज में तो हमे पर डे मिलता था. इसमें काफी फैंस ऐसे भी होते थे जिन्हें मुझसे बात करनी होती थी, कनेक्ट करना होता था. अब तो कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी अपना ये खुद का ऐप स्टार्ट कर लिया है. उस समय पर ये काफी अलग हुआ करता था. आजकल ये बहुत नॉर्मल हो गया है.
फैन ने दिए करोड़ों
कई फैंस ने फोटो और वीडियो को अनलॉक किया. एक फैन ने तो वो इंडिया का नहीं था. उसने एप के 4-5 विजिट में ही 1 करोड़ 13 लाख स्पेंड कर दिया था. उस पर नॉर्मल हाय, हैलो होती थी. वैसी ही फोटोज होती थीं जो वेब सीरीज में होती हैं.
ये भी पढ़ें: 47 की उम्र में फिट रहने के लिए दिन में सिर्फ एक बार खाना खाता है ये एक्टर, जान लीजिए डाइट प्लान