फाजिल्का जिले के अबोहर की शिवपुरी में एक अनोखी तपस्या का दृश्य देखने को मिल रहा है। सिरसा से आए बाबा नागेश्वर पुरी ने सवा दो महीने तक लगातार खड़े रहकर तपस्या करने का संकल्प लिया है। बाबा ने इस कठिन तपस्या के लिए एक छोटी दीवार का निर्माण किया है। इस दौरान वह कई घंटों तक एक पैर पर भी खड़े रहेंगे। पहले भी कर चुके कठिन तपस्याएं उनका कहना है कि वह पहले भी इस तरह की कई कठिन तपस्याएं कर चुके हैं। बाबा नागेश्वर ने बताया कि यह तपस्या जनकल्याण के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह वहीं तपस्या करते हैं, जहां उन्हें आंतरिक प्रेरणा मिलती है। उनके अनुसार तपस्या भोले बाबा से मिलने का माध्यम है। सेवा के लिए कई शिष्य मौजूद बाबा की सेवा के लिए उनके कई शिष्य भी यहां मौजूद हैं। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि यह तपस्या शहर के लिए शुभ संकेत है। शहर में बढ़ते नशे, चोरी और ठगी के मामलों से लोग परेशान हैं। ऐसे में बाबा की तपस्या से शहर की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
अबोहर में बाबा नागेश्वर पुरी की अनोखी तपस्या:सवा दो महीने तक खड़े रहकर करेंगे साधना, लोगों का लगा तांता
5