5
अबोहर में आज बिजली मीटर के बक्सों में अचानक आग लग गई। फिरनी पर लगे बिजली मीटर बक्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने तुरंत रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना में करीब 10 से 12 मीटर जल गए। इससे लोगों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। इसके साथ ही इलाके की बिजली चली गई। घटना कीकरखेड़ा गांव की है। घटना की सूचना विभाग के एक्सईएन सुदीप सोखल को दी गई। बिजली कर्मचारी तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद रही। गर्मी के मौसम में लोगों को बिना बिजली के परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बहाल की।