अबोहर में आटा-दाल स्कीम के तहत राशन वितरण व्यवस्था से लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। इसके बावजूद लोगों को गेहूं लेने के लिए डिपो पर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। यह कहना है विधायक संदीप जाखड़ का। पंजाब सरकार ने एक साल पहले लोगों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाने का वादा किया था। लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। विधायक संदीप जाखड़ ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। 40 डिग्री तापमान में लोग डिपो के बाहर पसीने से तरबतर हो रहे हैं। राशन वितरण व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता है, ताकि लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आटा दाल स्कीम के तहत गेहूं वितरित किए जाते
जानकारी के अनुसार, अबोहर शहर में करीब 285 राशन डिपो हैं जिन पर लोगों को आटा दाल स्कीम के तहत गेहूं वितरित की जाती है और इन डिपुओं पर करीब 3 लाख लोग यह गेहूं लेते हैं। लेकिन डिपो संचालकों द्वारा किसी प्रकार का पानी या छांव का बंदोबस्त ना किए जाने के कारण लोग भयंकर गर्मी में लाइन में लग कर गेहूं लेने को मजबूर हैं। पहले लोगों को अपना कामकाज छोड़कर पर्चियां कटवाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा, जिनमें महिलाएं एवं बुजुर्ग भी शामिल है। वहीं अब गेहूं लेने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं और ऐसा ही एक दृश्य अबोहर के गौशाला रोड डिपो पर भी देखने को मिला। लोगों की सरकार से मांग है कि आप सरकार अपने वादे के मुताबिक घर घर राशन पहुंचाएं ताकि लोगों को भयंकर गर्मी में लाइन में ना लगना पड़े।
अबोहर MLA बोले-गर्मी में अनाज के लिए खड़े लोग:पंजाब सरकार का घर पर राशन देने का वादा अधूरा, लाइनों में खड़े होने पर मजबूर
6