अमिताभ बच्चन ने भारत के ‘अग्निवीरों’ को किया सैल्यूट, देश की बढ़ती GDP का भी मनाया जश्न

by Carbonmedia
()

Amitabh Bachchan On India GDP:  अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और आज भी वे दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर लगातार पोसट करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने अब एक्स पर की गई अपनी कई पोस्ट में भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तारीफ की. बॉलीवुड के महानायक ने भारतीय सेना को ‘अग्निवीर’ कहकर श्रद्धांजलि भी दी.


बिग बी ने भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर की तारीफ
एक्स पर अमिताभ बच्चन ने सोमवार की सुबह दो देशभक्ति भरी पोस्ट की. अपनी पहली पोस्ट में बिग बी ने अमेरिका, चीन और जर्मनी को दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं के रूप में मेंशन किया था जबकि भारत को चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बताया. उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा था, “टी 5390 (ii) -! भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.. संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत.. और 2.5 – 3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.. संयुक्त राज्य अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी के साथ,  चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ, जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ. भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर.”


 



T 5390(ii) -जय हिन्द 🇮🇳 !
India 4th largest economy in the World ..
USA, China, Germany, India ..
and 2.5 – 3 yrs will become 3rd largest ..

United States: With a GDP of $30.51 trillion.
China: With a GDP of $19.23 trillion.
Germany: With a GDP of $4.74 trillion.
India :…


— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025




भारतीय सेना को ‘अग्निवीर’ कहकर दी श्रद्धांजलि
अपनी अगली पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने भारतीय सैनिकों की एक तस्वीर शेयर + की और हिंदी में लिखा, “टी 5390 (iii) अग्निवीर जिंदाबाद!! जय भारत माता की!! जय हिंद.”


 



T 5390 (iii)
अग्निवीर ज़िंदाबाद 🇮🇳 !!
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳 !!
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/m1exbcvp93


— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025




पिता की कविता की पंक्तियां भी की शेयर
82 वर्षीय बच्चन ने अपने पिता और महान कवि, दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के कलेक्शन से कुछ काव्य पंक्तियां भी शेयर की. बच्चन ने हिंदी में एक्स पर लिखा: “[T 5390 (i) – “किसको दोष दे, और किसको बताऊं अपना दुख, जब मिट्टी मिट्टी के साथ अन्याय करती है” ~ हरिवंशराय बच्चन.”


 



T 5390(i) -
”वो किसे दोषी ठहराये,
और किसको दुख सुनाये,
जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय ” ~

हरिवंश राय बच्चन


— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025

बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. अभिनेता ने पहले तो खोखली पोस्टें कीं और 11 मई को उन्होंने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के बारे में डिटेल में लिखा, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे.


ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: संडे को ‘भूल चूक माफ’ ने उड़ाया गर्दा, डबल डिजीट में की कमाई, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment