अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाई:RBI ने 2024 में 72.6 टन सोना खरीदा, कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर टैरिफ से जुड़ी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को फेडरल ट्रेड कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए रोक लगा दी है। कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रम्प ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और संविधान के दायरे से बाहर जाकर ये टैरिफ लगाने की कोशिश की। वहीं, भारत का गोल्ड रिजर्व 2024-25 में 57.48 टन बढ़कर 879.58 टन हो गया है। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और 2025-26 में भी यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था रहेगी। RBI ने आज 29 मई को अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाई: कहा- राष्ट्रपति अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ रहे, इकोनॉमी का हवाला देकर कुछ भी करना गलत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को फेडरल ट्रेड कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए रोक लगा दी है। कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रम्प ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और संविधान के दायरे से बाहर जाकर ये टैरिफ लगाने की कोशिश की। मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने ट्रम्प के इस कदम को गैर-कानूनी ठहराया। कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने कहा कि ट्रम्प ने इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) का गलत इस्तेमाल किया। ये कानून राष्ट्रपति को आपातकाल में कुछ खास शक्तियां देता है, लेकिन कोर्ट ने माना कि ट्रम्प ने इसे बिना ठोस आधार के इस्तेमाल किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. RBI ने 2024 में 72.6 टन सोना खरीदा: नोट छापने का खर्च 25% बढ़कर ₹6,373 करोड़ हुआ; RBI एनुअल रिपोर्ट की 8 बड़ी बातें भारत का गोल्ड रिजर्व 2024-25 में 57.48 टन बढ़कर 879.58 टन हो गया है। वहीं, भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और 2025-26 में भी यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था रहेगी। RBI ने आज 29 मई को अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की है। आरबीआई ने 2024 में 72.6 टन सोना खरीदा और 2025 के पहले दो महीनों (जनवरी-फरवरी) में 2.8 टन और खरीदा। अब भारत के पास कुल 879.58 टन सोना है, जो इसे दुनिया का सातवां सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व वाला देश बनाता है। पहले नंबर पर अमेरिका, फिर जर्मनी, इटली, फ्रांस, चीन, और स्विट्जरलैंड हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. ओला का घाटा दोगुना हुआ, ₹870 करोड़ पहुंचा: चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 62% घटा; शेयर 6 महीने में 39% गिरा भारत की तीसरी बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 870 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लॉस 50% बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार (29 मई) को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। ऑपरेशन से कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो जनवरी मार्च तिमाही में यह 611 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर घाटा दो गुना हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. टेक्नो पोवा कर्व 5G भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹15,999: 22 इंडियन लेंग्वेज सपोर्टेड कई AI फीचर्स मिलेंगे, बिना नेटवर्क के कॉल भी कर सकेंगे टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने पोवा सीरीज में नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा कर्व 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सबसे पतला कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया है। यह सिर्फ 7.45mm पतला है और इसका वजन 188.5 ग्राम है। टेक्नो पोवा कर्व 5G इंडिया में पहला स्मार्टफोन है, जो 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसके साथ कई सेगमेंट फर्स्ट AI फीचर्स मिलते हैं। फोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। डिवाइस की सेल आने वाले 5 जून से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। इसे कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टीवीएस जुपिटर 125 का नया DT SXC वैरिएंट लॉन्च: स्कूटर में 58kmpl का माइलेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कलर डिस्प्ले मिलेगा टीवीएस मोटर्स ने गुरुवार (29 मई) को भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 125 का नया वैरिएंट DT SXC लॉन्च किया है। नए वैरिएंट के साथ स्कूटर को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 58 किलोमीटर चलता है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर वाली LCD स्क्रीन दी गई है। इसे दो नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन- आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे के साथ पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश बनेगा बुढ़ापे का सहारा: हर महीने कमा सकेंगे 20,500 रुपए, समझें इसका पूरा गणित पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट (SCSS) में एक मुश्त पैसा लगाकर आप अपने लिए रिटायमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। अभी इस पर 8.2% सालाना ब्‍याज मिल रहा है। इस स्कीम में हर 3 महीने में ब्याज दिया जाता है। यानी 3 महीने में अधिकतम 61,500 रुपए तक का ब्‍याज आप हासिल कर सकते हैं, जो मंथली बेसिस पर 20,500 रुपए होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment