Sanjay Nirupam On Asaduddin Owaisi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मुखर हैं. अब उनका एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी सेना प्रमुख को जोकर बता रहे हैं.
दिलचस्प है कि इसको लेकर सत्ता पक्ष के नेता भी ओवैसी की तारीफ कर रहे हैं. शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा कि AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ने जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वह भारतीय राजनीति में ख़ुशनुमा हवा का झोंका है.
’ओवैसी सर्वाधिक लोकप्रिय मुस्लिम नेता हैं'
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा, ”पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले बाद से ही वे पाकिस्तान पर हमला बोल रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के समय जब बाक़ी विपक्षी नेता राजनीति करने में व्यस्त थे तब ओवैसी अपनी सभाओं और प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. फ़िलहाल वे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधि मंडल में भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश दौरे पर हैं और मुस्लिम देशों की धरती पर पाकिस्तानी हुक्मरानों को सरेआम जोकर और मूर्ख बता रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”ओवैसी इस समय भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय मुस्लिम नेता हैं. मुस्लिम नौजवानों में उनकी फैन फोलोविंग बहुत ज़्यादा है.वे जिस तरह से देशभक्ति का नया व्याकरण गढ़ रहे हैं, उससे भारत के मुस्लिम नौजवानों में राष्ट्र भक्ति की नई धारा बह सकती है. यह सबको अच्छा लगेगा. देखना यह है कि भारत का मुस्लिम समाज ओवैसी की इस नई आक्रामक भूमिका से सहमत होता है क्या?”
….वो बेवकूफ जोकर- असदुद्दीन ओवैसी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो शेयर कर ओवैसी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की तो पोल ही खोल दी! वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ”पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोटो भेंट किया. वहां पर राष्ट्रपति भी मौजूद थे.”
#Pakistan 🤦😀😁 pic.twitter.com/pPcrKSzrwy
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 27, 2025
उन्होंने कहा, ”वो बेवकूफ जोकर, वो भारत से मुकाबला करना चाहता है, उसने 2019 का फोटोग्राफ दिया जो चीन के युद्धाभ्यास का है और दावा कर रहा है कि ये भारत के खिलाफ जीत की है. पाकिस्तान यही करता है, वे एक तस्वीर भी ठीक से नहीं दे सकते. हम बचपन में सुनते थे कि नकल करने के लिए अकल चाहिए नालायकों के पास तो अकल भी नहीं है.”
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद ओवैसी पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश भेजे गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.