हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार रात को आई आंधी के कारण अधिकांश गांवों में ब्लैक आऊट की स्थिति हो गई है। बिजली निगम अभी 33 केवीए की मुख्य लाइनों भी चालू नहीं कर पाई है। तारों पर पेड़ टूटकर गिरने के कारण बिना जांच लाइन चालू नहीं की जा रही है।
रेवाड़ी में अंधड़ इतना तेज था कि अकेले कोसली डिवीजन में 200 से अधिक बिजली पोल टूटे हैं। जिसके कारण कोसली डिवीजन ब्रेक डॉउन चल रहा है। बिजली निगम में कार्यरत अलग-अलग शिफ्टों वाले सभी कर्मियों को ड्यूटी पर बुलाकर कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन व्यवस्था अभी नहीं बन पाई है। देर शाम तक भी सभी गावों में व्यवस्था बननान मुश्किल दिखाई दे रहा है। 1 रात में करोड़ों का नुकसान रेवाड़ी के बिजली निगम को आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ है। 300 से अधिक पोल व तार टूटने के कारण बिजली निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कुछ गांवों में ट्रांसफार्मर गिर गए हैं। अभी खेतों की लाइन के नुकसान का आंकलन तो हो नहीं सका है।
जुटी हुई हैं टीमें : एसई बिजली निगम रेवाड़ी के एसई ने बताया कि उनकी टीमें जुटी हुई हैं। 33 केवीए की लाइन चालू करना प्राथमिकता है। उसके बाद आगे की लाइनों को चालू करवाया जाएगा। 500 से अधिक पेड़ लाइनों पर गिरे हुए हैं। जिन्हें पेट्रोलिंग टीमें हटाने में जुटी हैं।
आंधी से रेवाड़ी के अधिकांश गांवों में ब्लैक आऊट:300 से अधिक बिजली पोल टूटे, तारों पर पेड़ गिरे, बिजली निगम को करोड़ों का नुकसान
12