आगरा में 144 एकड़ जमीन पर बन रहा सिविल एयरपोर्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया निरीक्षण

by Carbonmedia
()

Agra News: आगरा शहर अब सपनों की उड़ान भरने के लिए तैयार है, क्योंकि आगरा में नई सिविल एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. सिविल एयरपोर्ट के बनने पर आगरा वासियों को कई बड़े फायदे होंगे. आगरा एक एक पर्यटन नगरी है, जहां देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना आते हैं. आगरा के धनौली में सिविल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लगभग 579 करोड़ रुपए की लागत से सिविल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. अनुमान है कि जुलाई 2026 तक सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और सभी को इसकी सुविधा का लाभ मिलेगा. 
आगरा के धनौली में सिविल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इसके निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. एसपी सिंह बघेल ने बताया है कि सिविल एयरपोर्ट 144 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है, पूरी जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया है, मुआवजा भी दे दिया गया है. 
साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा एयरपोर्टकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह रही कि अधिग्रहण के मामले में कोई भी व्यक्ति कोर्ट तक नहीं पहुंचा . एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री को जानकारी दी गई है कि जुलाई 2026 तक सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा हालांकि 3 महीने के लिए एयरपोर्ट टेस्टिंग पर रहता है . 2026 अक्टूबर और नवंबर के महीने में आगरा से जहाज उड़ान भरने के लिए तैयार रहेंगे . सिविल एयरपोर्ट के बनने से देश के बड़े शहरों और प्रदेश की राजधानियां से आगरा में कोई न कोई फ्लाइट आएगी . 
आसपास के कई जिलों को मिलेगा फायदाकेंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया है कि आगरा के सिविल एयरपोर्ट के आसपास के कई जिलों को फायदा होगा और सबसे ज्यादा फायदा मथुरा को होगा. क्योंकि आगरा में जितने लोग ताजमहल देखने आते हैं, उससे 2 से 3 गुना पर्यटक बांके बिहारी जी, वृंदावन व गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए आते हैं. 
मंत्री ने बताया कि ऐतिहासिक इमारत जीवन में एक या दो बार देखी जाती है , लेकिन धर्म की कोई सीमा ही नहीं है , धर्म के नाम पर व्यक्ति 100-200-400 बार जाता है. मंत्री ने कहा कि मैं कल ही बांके बिहारी के दर्शन करके आया हूं, सबसे ज्यादा फायदा एयरपोर्ट का मथुरा को मिलेगा. साथ ही आगरा के आसपास के छोटे शहरों के कपड़ा व्यवसायी, आगरा से सीधे उड़ान भर के सूरत जा सकेंगे, जिन्हें व्यापार करने में सहूलियत मिलेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment