Bihar Crime News: आरा के पीरो थाना स्थित भागलपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 2 दिन से लापता 4 साल की बच्ची समीरा खातून का शव शनिवार (5 जुलाई) को गांव के कुरैशी मोहल्ला में एक गोबर भरे गड्ढे से बरामद हुआ. बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक नाबालिग आरोपी और उसके पिता मुगली हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, समीरा खातून भागलपुर वार्ड नंबर 22 निवासी मंसूर खान की बेटी थी. गुरुवार (3 जुलाई) की शाम मोहर्रम के अवसर पर गली में डंका बजाया जा रहा था, उसी दौरान समीरा भी खेलने के लिए बाहर निकली थी.
गोबर के गड्ढे में मिला शव
चाचा हाशिम खान के अनुसार, समीरा को मोहल्ले के ही एक नाबालिग के साथ आखिरी बार देखा गया था. जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू की. शनिवार (5 जुलाई) की सुबह कुरैशी मोहल्ले के एक लड़के ने गोबर के गड्ढे से मासूम का पैर बाहर निकला देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मासूम के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में छिपा दिया गया. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
मृत बच्ची के चाचा ने किया खुलासा
मृत बच्ची के चाचा हाशिम खान ने बताया कि मोहर्रम के दिन शाम को डंका बजाते जुलूस के पीछे उनकी भतीजी चली गई थी. पास में बैठा आरोपी नाबालिग भी दिखा, जिसे उन्होंने डांटा भी, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. बाद में वह बच्ची को कुरैशी मोहल्ला के एक घर के पीछे गोबर भरे गड्ढे में ले गया और उसकी हत्या कर शव को वहीं गाड़ दिया. रात तक बच्ची के नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. अगले दिन पीरो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने रातभर बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार (5 जुलाई) सुबह खोजबीन के दौरान कुरैशी मोहल्ले के एक लड़के ने गोबर भरे गड्ढे में बच्ची का पैर देखा और तुरंत लोगों व परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बच्ची के चाचा हाशिम खान ने आरोपी नाबालिग से किसी दुश्मनी से इनकार करते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और उसी हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है.
पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, मृत बच्ची की मौत दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर 4 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.
आरोपी नाबालिग व पिता को हिरासत में ले लिया गया
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि 3 जुलाई को भागलपुर गांव में मेला लगा था और उसी शाम बच्ची घर से निकली थी. मोहल्ले के ही एक नाबालिग के साथ उसे देखा गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार के दो घर हैं, इस कारण परिजन असमंजस में थे कि शायद वह दूसरे घर पर सो गई हो. शुक्रवार दोपहर से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और शाम को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने लगातार खोजबीन जारी रखी और शनिवार दोपहर को शव बरामद किया गया. आरोपी नाबालिग और उसके पिता मुगली हाशमी को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित 4 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका के परिवार में मातम पसरा है. मां नजमा खातून, बहनें मुस्कान व नायरा और भाई असद खान का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है.
आरा: गोबर के गड्ढे से मिला 2 दिन से लापता मासूम बच्ची का शव, नाबालिग आरोपी और पिता गिरफ्तार
3