इधर पीएम मोदी ने दिया अल्टीमेटम, उधर पाकिस्तान को लगी भयंकर मिर्ची, बोला- ‘हमें खतरा हुआ तो…’

by Carbonmedia
()

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. वे मंगलवार को गांधी नगर पहुंचे. पीएम इससे पहले वडोदरा, भुज और दाहोद भी पहुंचे थे. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने गृह राज्य का दौरा किया है. प्रधानमंत्री ने यहां से पाकिस्तान को अल्टीमेटम दे दिया. पीएम मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लग गई. वह शांति का राग अलापने लगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी के बयान से क्षेत्रीय शांति को खतरा है.


पाकिस्तान ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर अपना बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ”पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री के गुजरात से दिए गए बयान को नोट किया है. उनके बयान से क्षेत्रीय शांति को खतरा है. हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे.”


पाकिस्तान ने खुद को बताया शांति का समर्थक


पाकिस्तान ने अपने बयान में खुद को शांति का समर्थक बताया है. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह यूएन मिशन में सबसे आगे रहा है और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में उसने अहम भूमिका निभाई है.


पीएम मोदी ने पाक को दिया सख्त मैसेज


प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात से पाकिस्तान सख्त मैसेज दिया है. वे मंगलवार को गांधी नगर पहुंचे. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ”6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया. उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया.” 


पीएम ने कहा, ”ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा.”


बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसमें उसने कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment