Trembling Finger Causes: क्या आपने कभी बिना किसी वजह के अपनी उंगलियों को कांपते हुए महसूस किया है? जैसे कि आप चाय का कप उठा रहे हों और हाथ थोड़ा-थोड़ा हिलने लगे, शुरू में यह मामूली लग सकता है, लेकिन यह शरीर का एक संकेत हो सकता है जिसपर ध्यान देना जरूरी है. हम में से कई लोग इसे थकान, कमजोरी या उम्र का असर मानकर टाल देते हैं, लेकिन यह हर बार इतना साधारण नहीं होता है. हाथ या उंगलियों का कांपना शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर बीमारी का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है. तो आइए, जानते हैं कि उंगलियों के कांपने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और घर पर इसे जांचने के आसान तरीके कौन-कौन से हैं.
ये भी पढ़े- मखाने में होती है ये गजब की ताकत, लेने का सही तरीका नहीं जानते हैं लोग
उंगलियों के कांपने के मुख्य कारण
पार्किंसन रोग
यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो अक्सर बुजुर्गों में देखी जाती है. इसकी शुरुआत उंगलियों या हाथों के हल्के कांपने से होती है, खासतौर पर तब जब हाथ आराम की स्थिति में हों.
थायरॉइड असंतुलन
हाइपरथायरॉइडिज्म में मेटाबोलिज्म तेज हो जाता है, जिससे हाथ कांप सकते हैं. यानी आपका थायरॉइड ज्यादा होने लगा है.
तनाव और एंग्जायटी
जब व्यक्ति मानसिक दबाव में होता है तो शरीर में एड्रेनालिन बढ़ता है, जिससे हाथ या उंगलियां कांप सकती हैं.
लो ब्लड शुगर
कम ग्लूकोज लेवल शरीर में कंपन पैदा कर सकता है. जिसकी वजह से उंगलियां कांप सकती हैं.
घर पर कैसे करें जांच?
कागज टेस्ट
एक सफेद कागज की शीट लें और अपनी हथेली पर रखकर देखें कि वह हिल रही है या स्थिर है. कंपन दिखे तो यह शुरुआती लक्षण हो सकता है.
चम्मच पकड़ने की कोशिश करें
एक चम्मच को हाथ में पकड़कर देखें, यदि बिना वजह हाथ कांप रहा हो तो डॉक्टर से सलाह लें.
ड्रॉइंग टेस्ट
पेन या पेंसिल से कोई सीधी रेखा खींचने की कोशिश करें. अगर लाइन में कंपन नजर आए तो यह चेतावनी हो सकती है.
कप उठाने की जांच
चाय या पानी का कप उठाते समय हाथ में कंपकंपी आना भी संकेत हो सकता है.
उंगलियों का हल्का कांपना कई बार मामूली बात हो सकती है, लेकिन यदि यह बार-बार और लगातार हो रहा है, तो इसपर जरूर ध्यान देना चाहिए. शरीर हमेशा संकेत देता है, बस जरूरत है तो उन्हें समझने की. घर पर किए गए इन सरल टेस्ट से आप समय रहते सचेत हो सकते हैं और सही इलाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते है.
ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.