बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी क्रिकेट होस्ट करने वाली पहली महिला हैं. मंदिरा सिर्फ शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कमाल की होस्ट और फिटनेस आइकॉन के तौर पर भी जानी जाती हैं. मंदिरा ने क्रिकेट कमेंट्री कर देशभर में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. हालांकि, कुछ लोगों को उस दौरान ये बात हजम नहीं हो रही थी कि कोई महिला कमेंट्री कर रही है.
ऐसे में लोगों ने मंदिरा को खूब नीचा दिखाया और ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. मंदिरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी मौजूदगी को पुरुष प्रधान कमेंट्री पैनल में कई बार नजरअंदाज किया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो कोई सवाल पूछा करती थीं तो लोग उन्हें घूरा करते थे और कोई जवाब भी नहीं देते थे.
लाइव टीवी की दुनिया में बनाई पहचान
मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे वहां मैं हूं ही नहीं. उस दौरान मुझे काफी अपमानित महसूस होता था, मेरे लिए ये एक्सपीरिएंस काफी मुश्किल रहा.हालांकि, इन सबके बाद भी मंदिरा ने कभी हार नहीं मानी. धीरे-धीरे वो आगे बढ़ती रहीं और लाइव टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.
मंदिरा होती थीं ट्रोल
मंदिरा ने बताया कि भले ही वो लोग मेरे साथ पर्सनल लाइफ में अच्छे से पेश नहीं आते थे, लेकिन कैमरे के सामने तो उन्हें अच्छा व्यवहार करना ही पड़ता था. उस दौरान सोशल मीडिया का दौर भी नहीं था, लेकिन मंदिरा काफी ट्रोल होती थीं.पहले चैनल वालों ने मंदिरा को इंटरनेट कॉमेंट्स से दूर रहने की सलाह दी थी.
बुरी लगती थीं ये बातें
लेकिन, जब एक्ट्रेस में आत्मविश्वास आ गया और अपने काम में परफेक्ट हो गईं तो उन्होंने खुद ही जाकर देखा कि लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग मुझे बिम्बो, डमी और एयरहेड कहते थे, जो मुझे काफी बुरा लगता था. इन बातों से मुझे काफी चोट पहुंचती थी.एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और फैसला किया कि वो टूर्नामेंट को पूरा करके रहेंगी.
ये भी पढ़ें:- Sitaare Zameen Par: पहले दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ जितना भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी आमिर खान की फिल्म?