Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक लगा दिया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 54 गेंदों में शतक पूरा कर दिया है, इसी के साथ वो LSG के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत का यह इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरा शतक है, जिसे लगाने के लिए उन्हें 2574 दिन लंबा इंतजार करना पड़ा है. पंत ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.
RCB के खिलाफ मैच से पूर्व ऋषभ पंत ने 12 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए थे. बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंत नंबर-3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 152 रनों की बहतरीन पार्टनरशिप की.
2574 दिनों बाद आई सेंचुरी
ऋषभ पंत का IPL में पहला शतक 10 मई 2018 की तारीख को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था. उन बातों को अब 2574 दिन बीत चुके हैं और अब आखिरकार करीब 7 साल के इंतजार के बाद पंत इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगा पाए हैं. यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि RCB के खिलाफ मैच से पूर्व आईपीएल 2025 में पंत का सर्वोच्च स्कोर 63 रन था और अब तक सीजन में उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी.
अपडेट जारी है…