एक्स के चक्कर में पड़ा एक्टर, इस मुस्लिम एक्ट्रेस का टूट रहा घर! बोलीं- जो वश में न हो…

by Carbonmedia
()

Nusrat Jahan And Yash Dasgupta Separation: बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी पहली शादी काफी विवादों में रही थी. अब खबरें हैं कि यशदास गुप्ता संग भी उनकी शादी ठीक नहीं चल रही है. दोनों के अलग होने को लेकर खबरें हैं. यश दास गुप्ता ने नुसरत को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. 


यश दास गुप्ता संग नुसरत की अनबन


ABP Bangla की रिपोर्ट के मुताबिक, यश ने इंस्टाग्राम पर नुसरत को अनफॉलो कर दिया है. पिछले दिनों खबरें थीं कि यश और नुसरत को एक साथ रैंप पर वॉक करनी थी. लेकिन यश रैंप वॉक के लिए नहीं पहुंचे थे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यश की एक्स पूनम संग नजदीकियां बढ़ रही हैं. और नुसरत को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है. दोनों के बीच में काफी ईश्यूज चल रहे हैं. और कहा जा रहा है कि यही कारण है कि यश ने नुसरत को अनफॉलो कर दिया है. 



नुसरत जहां ने किया पोस्ट


इसी बीच नुसरत ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जो चर्चा में आ गई है. नुसरत ने भगवद गीता की लाइन्स शेयर की हैं. इसमें लिखा है- जो आपके वश में न हो उसके सामने सरेंडर कर देना चाहिए. इससे शांति और आजादी मिलती है. बता दें कि नुसरत जहां और यश एक बेटे Yishaan के पेरेंट्स भी हैं. 2024 में उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया था. 


नुसरत जहां और यश दास गुप्ता ने लंबे समय से साथ हैं. दोनों ने अपनी शादी को भी काफी समय तक छुपाए रखा था. दोनों ने साथ में फिल्मों में भी काम किया है. उनकी जोड़ी को फैंस ऑनस्क्रीन भी काफी पसंद करते हैं. 


ये भी पढ़ें- Raid 2 BO Day 24: रेड 2 के नाम होगा एक और रिकॉर्ड, जल्द बनेगी अजय देवगन की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment