MP Crime News: सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 साल की ग्राम बरखेड़ा निवासी BA सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
शिकायत के आधार पर बडखेड़ा हसन में मस्सिद निवासी हाफिज साहब आरिफ, इसी गांव के शोएब खान और जुबैर खान के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376 2 एन, 506 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 5, 6, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बातों में आकर फोन पर करने लगी बात
पीड़िता ने दर्ज शिकायत में कहा है कि उसके गांव के जुबैर और शोएब ने उसके साथ रेप किया और हाफिज साहब आरिफ ने धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पीड़िता ग्राम बरखेड़ा हसन में रहती है और भोपाल गीतांजली कालेज से BA सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है.
पीड़िता ने कहा, “साल 2022 की बात है. मेरे घर के सामने रहने वाला जुबैर मंसूरी ने मुझसे कहता था कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं और बात करना चाहता हू. तब मैंने जुबैर से बात करने से मना कर दिया. तो उसने बोला कि बात करने में क्या बुराई है. वह जुबैर की बातों में आ गई और फोन पर बात करने लगी.”
परिवार वालों को मारने और बदनाम करने की धमकी
जब जुबैर के घर कोई नहीं होता था तो वह छात्रा को घर बुलाता था. छात्रा ने जुबैर के घर जाने से मना किया तो उसने धमकी दी की सबको बता देगा. आरोप है कि डर के कारण वह जुबैर के घर चली गई, जहां जुबैर ने उसके साथ रेप किया. जुबैर की धमकी से परेशान होकर उसने बात करनी बंद कर दी.
कुछ दिन बात जुबैर ने फोन करके बोला कि बात नहीं की तो परिवार वालों को मारेगा और बदनाम कर देगा. बदनामी के डर से वह फिर से बात करने लगी.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जुबैर ने उसे मंदिर जाने से मना किया और मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा. सितंबर 2022 में एक दिन जुबैर ने उसे अपने घर बुलाया और लड़के के बड़े भाई शोएब ने उन्हें एक साथ देख लिया. उसके बाद एक दिन शोएब ने भी उसके साथ रेप किया.
बार-बार कलमा पढ़वाने की कोशिश
पीड़िता ने दावा किया है कि साल 2024 में जुबैर ने उसे घर बुलाया. वहां पर हाफिज साहब आरिफ जो मस्जिद में रहते हैं, उनसे मिलवाया. हाफिज साहब ने उससे बोला कि तुम मंदिर मत जाया करो. पूजा-पाठ नहीं किया करो, कलमा पढ़ा करो. उसे बार-बार कलमा पढ़वाने की कोशिश की और उसे जैनब मंसूरी नाम दिया.
कुछ समय बाद जुबैर ने सोशल मीडिया पर उसके लिए जैनब नाम से ID बना दी, जिसे वह खुद चलाने लगा. SDPO पूजा शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही FIR दर्ज कर ली गई है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एमपी के सीहोर में बड़ी वारदात, कॉलेज की छात्रा से रेप, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव, 3 गिरफ्तार
10