Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक पति ने शक की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. इस बीच पुलिस को पति की हरकतों पर थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और सारा सच सामने आ गया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है. वहीं मृतक पत्नी के शव को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये मामला कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है. यहां 33 साल की रजनीकांत अपनी पत्नी बबली और तीन बच्चों के साथ रहता था. रजनीकांत शादी-बारात में ढोल बजाता था, जिसकी वजह से वो अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था. इस दौरान उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी. कुछ दिनों से रजनीकांत को शक हो गया था कि पत्नी के किसी से अवैध संबंध है. जिसकी वजह से वो परेशान रहने लगा था.
अवैध संबंधों के शक में ली पत्नी की जान
रजनीकांत के इस शक को गांव के कुछ लोगों ने कानाफूसी कर और मजबूत कर दिया था. शक की वजह से पति-पत्नी के बीच में अक्सर लड़ाई होने लगी, कई बार मारपीट तक नौबत पहुंच गई. इन झगड़ों के बाद रजनीकांत ने अपनी पत्नी को ही खत्म करने का मन बना लिया. शुक्रवार रात जब उसके बच्चे सो गये और माता पिता कहीं शादी में चले गये तो उसने सो रही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया और कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी पति ने शव को घर के पीछे गोबर के ढेर में छिपा दिया और शनिवार सुबह पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गया. थाने में पुलिस को पूछताछ के दौरान जब उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मृतक बबली और उसके पति की कॉल डिटेल निकलवाई, तो पुलिस का शक पक्का हो गया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से आरोपी रजनीकांत से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोबर के ढेर से पत्नी बरामद कर लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि महिला के गायब होने कि सूचना मिली थी पुलिस ने गहनता से जांच शुरु की तो पूरा मामला साफ गया. आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर गोबर के ढेर से महिला के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाई-टेक, परिसर में लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम