कपूरथला में आज पटवारी के सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी रणजीत सिंह के सहायक सुखा को भूमि रिकॉर्ड में सुधार के बदले 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, एक कपूरथला निवासी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने मकान खरीदने के लिए 10 लाख रुपए का बैंक लोन लेने का आवेदन किया था। सत्यापन के दौरान उनकी संपत्ति के दस्तावेजों में खसरा नंबर और फर्द संख्या में अंतर पाया गया। इसके सुधार के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, पटवारी के सहायक सुखा ने पहले 1000 रुपए की अग्रिम रिश्वत मांगी। तीन दिन बाद उसने 6,000 रुपए की अतिरिक्त मांग कर दी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने 26 मई को पटवारी रणजीत सिंह से संपर्क किया। पटवारी ने उन्हें फिर से सुखा के पास भेज दिया। इस बार सुखा ने रिश्वत की राशि बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दी। उसने कहा कि सामान्यतः इस काम में 20 दिन लगते हैं, लेकिन पैसे देने पर काम जल्दी हो सकता है। बाद में 4,000 रुपए में सौदा तय हुआ।शिकायतकर्ता ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर विजिलेंस से संपर्क किया। विजिलेंस की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में जाल बिछाया और सुखा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
कपूरथला में पटवारी का सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार:जमीन रिकॉर्ड में सुधार के बदले कैश मांगा, शिकायतकर्ता ने बातचीत रिकॉर्ड की
7