करनाल एंटी नारकोटिक सेल ने स्मैक के मामले में दूसरे आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। युवक का साथी पहले पकड़ा जा चुका है। जिससे पूछताछ करने पर सामने आया कि उसने आरोपी से स्मैक खरीदी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के रहने वाले इंसार के रूप में हुई है। इस मामले में पहले आरोपी मोहसीन को पहले ही 54.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान हुई गहन पूछताछ में मोहसीन ने खुलासा किया था कि यह स्मैक उसने अपने साथी इंसार से खरीदी थी, जिसके बाद पुलिस ने इंसार की गिरफ्तारी की योजना बनाई। कुंजपुरा थाने में दर्ज है मामला थाना कुंजपुरा में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंसार की गिरफ्तारी के बाद उसे भी कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कौन-सा नेटवर्क काम कर रहा है और स्मैक की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन इलाकों में इसे पहुंचाया जाना था। अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होगा और नशे के नेटवर्क से जुड़े कई और नाम सामने आएंगे।
करनाल पुलिस ने सहारनपुर से पकड़ा नशा तस्कर:दोस्त को सप्लाई की स्मैक, एक पहले से गिरफ्तार, पूछताछ में आया नाम सामने
6
previous post