हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी स्थित बी-31 गोल मार्किट में यूनाइटेड चर्च मी. एन.आई. की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश सामने आई है। आरोप है कि एक परिवार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर चर्च की जमीन को अपना बताकर कब्जा करना चाहा। रविवार को आरोपी पक्ष ने 30 से ज्यादा लेबर बुलाकर चर्च की एक साइड की दीवार को तोड़नी शुरू कर दी। जब चर्च प्रबंधन ने इसका विरोध किया तो मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पाकर नीलोखेड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। फादर बेंजामिन फ्रेंकलिन ने लगाए गंभीर आरोप चर्च के फादर बेंजामिन फ्रेंकलिन ने बताया कि चर्च की जमीन के सभी असली दस्तावेज उनके पास हैं और यह भूमि पूरी तरह धार्मिक स्थल की श्रेणी में आती है। फादर का आरोप है कि शीला, आशीष, खुशी, शूरती, नोनी और सीमा मिलकर न केवल इस जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं, बल्कि इसके फर्जी दस्तावेज बनवाकर इसे किसी अन्य को बेचने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवार कई वर्षों से परेशान कर रहा है। श्रद्धालुओं के साथ झगड़ा और गाली गलौच फादर ने बताया कि यह परिवार न सिर्फ चर्च प्रबंधन से उलझता है, बल्कि हर रविवार को प्रार्थना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी झगड़ा व गाली-गलौज करता है। फादर ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और अपशब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप से परेशान किया गया, जो एक धार्मिक व्यक्ति के लिए बेहद अपमानजनक है। पुलिस ने दोनों पक्षों को दिया दो दिन का समय विवाद को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। नीलोखेड़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद है, जिसमें दोनों पक्ष इसे अपनी बता रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को दो दिन का समय दिया है कि आपसी सहमति से मामला सुलझाएं। यदि ऐसा नहीं होता तो कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में चर्च की जमीन पर कब्जे की कोशिश:झूठे दस्तावेजों के सहारे दीवार तोड़ कब्जा करने पहुंचे लोग, चर्च प्रबंधन ने किया विरोध
9