हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के कोहंड गांव में मोबाइल की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित दुकानदार की तबीयत बिगड़ने के कारण वह दुकान बंद कर घर चला गया था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर करीब 1.84 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की तारें काटकर मेमोरी कार्ड भी निकाल ले गए ताकि कोई सुराग न मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुबह पड़ोसी की कॉल आई, दुकान पहुंचा तो ताले टूटे मिले गांव गगसीना निवासी पीड़ित राहुल की कोहंड में आर एस मोबाइल के नाम से दुकान है। 23 मई को तबीयत खराब होने की वजह से वह सुबह 11:30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। 24 मई शाम को दुकान के पड़ोसी का फोन आया, जिसने बताया कि दुकान में चोरी हो गई है। जब राहुल मौके पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सामान गायब था। चोर दुकान से 13,500 रुपए नकद, 20 कीपैड मोबाइल, 2 स्मार्टफोन, 20 नेकबैंड, 20 ईयरबड्स, 20 मिनी स्पीकर, 4 पावर बैंक, 10 मोबाइल चार्जर, 10 घड़ियां, 4 बड़े टॉवर स्पीकर, 5 मिनी टॉवर स्पीकर, 4 अन्य टॉवर स्पीकर, 4 सेकंड हैंड मोबाइल, 5 रिपेयर के लिए आए कस्टमर मोबाइल और मिक्स लावा एसेसरीज़ चोरी करके ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 1,84,550 बताई गई है। चोरों ने CCTV की तारें काटी, मेमोरी कार्ड भी निकाल ले गए पीड़ित ने मामले की शिकायत घरौंडा थाना पुलिस को की है। जिसमें राहुल ने बताया कि दुकान में लगे कैमरों की तारें भी चोरों ने काट दीं और मेमोरी कार्ड निकाल ले गए ताकि फुटेज ना मिले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि मोबाइल शॉप में चोरी हुई है और चोरी में 1.84 लाख का नुकसान बताया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
करनाल में मोबाइल की दुकान में बड़ी चोरी:दुकानदार की तबीयत बिगड़ी तो बंद की थी शॉप, CCTV की तार काटकर मेमोरी कार्ड भी साथ ले गए चोर
9