करनाल में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल मकान मालिक के घर के ताले तोड़े बल्कि अलमारियों में रखी नकदी और लाखों रुपये के गहनों पर भी हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाले किरायेदार के कमरे में भी चोरी की गई।
घटना के समय मकान मालिक का पूरा परिवार गुरुग्राम गया हुआ था और किरायेदार अपने काम पर। शाम को जब परिवार लौटा तो घर के दरवाजे टूटे हुए मिले और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है। सुबह 7 बजे गए थे गुरुग्राम, शाम लौटे तो टूटे पड़े थे ताले
करनाल निवासी मकान मालिक प्रवीन कुमार ने बताया कि उनका परिवार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे किसी काम से गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ था। देर शाम को जब वे लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर घर से 50 हजार रुपये नकद और 2 लाख की ज्वेलरी चोरी करके ले गए हैं। पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था, जिससे साफ है कि चोरों ने तसल्ली से हर चीज को तलाशा और कीमती सामान उठा ले गए। किरायेदार के कमरे से भी 20 हजार और ज्वेलरी पर हाथ साफ
मकान मालिक के मुताबिक उनके मकान के ऊपर एक किरायेदार भी रहता है, जो कि बैंक में कार्यरत है। जब उसने अपना कमरा चेक किया तो वहां से भी लगभग 20 हजार रुपये नकद और कुछ आभूषण गायब थे। यह साफ है कि चोरों ने एक ही समय में दोनों मंजिलों को निशाना बनाया और दोनों जगह से कीमती सामान चोरी किया। किरायेदार बोला-एक-एक चीज को खंगाल कर ले गए चोर
मकान में रहने वाले किरायेदार अमित ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करता है और घटना के समय वह भी ड्यूटी पर था। उसने कहा कि चोरों ने पूरे इत्मीनान से चोरी की है। वे हर अलमारी, लॉकर और बैग को खोलकर चेक करते रहे और जो कीमती सामान मिला, उसे लेकर चले गए। इससे जाहिर होता है कि यह वारदात प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई है। उसके कमरे से 20हजार की नकदी व 30 हजार के आभूषण चोरी हुए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी टीम
परिवार ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर ईआरवी 435 के इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। फिलहाल शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे।
करनाल में सूने पड़े मकान से लाखों की चोरी:परिवार गया था गुरुग्राम रिश्तेदार के घर, पीछे से हो गई वारदात, किरायेदार के भी तोड़े ताले
7