कैथल के कलायत नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज की बुनियादी सुविधा के लिए लोग तरस रहे हैं। कौलेखां और लांबा खेड़ी रोड पर स्थित आवासीय क्षेत्रों में सीवरेज प्रणाली नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कच्ची नालियां खोदकर पानी की निकासी कर रहे हैं। सबसे अधिक प्रभावित नायक कालोनी के निवासी हैं। युवा समाज सेवी सुभाष चौहान के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री को इस समस्या की शिकायत भी की थी। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा रेलवे ट्रैक के पार स्थित कॉलोनी में सीवरेज न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इससे आवाजाही में बाधा आती है। स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्गों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। वार्ड 16 के निवासियों में इस स्थिति को लेकर रोष है। बारिश के मौसम में समस्या और गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग से सीवरेज लाइन बिछाने और नियमित सफाई की मांग की है। नगर पालिका से मांगी वैध कालोनियों की सूची जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया के अनुसार, नगर पालिका से वैध कालोनियों की सूची मांगी गई है। इसके आधार पर सीवरेज सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई जाएगी। रेलवे पार कालोनी में सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसके लिए रेलवे ट्रैक को पार करने के मंजूरी लेने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। तभी संबंधित क्षेत्र में सीवरेज लाइन पहुंच पाएगी।
कलायत में सीवरेज की समस्या से जूझ रहे लोग:सीएम सैनी से कर चुके शिकायत, जेई बोले-रेलवे ट्रैक पार करने के मंजूरी ली जाएगी
8