Hair Transplant Case: कानपुर के चर्चित हेयर ट्रांसप्लांट केस में फरार डॉ अनुष्का तिवारी पिछले 18 दिनों से फरार थी, लेकिन इससे पहले पुलिस उसे गिरफ्तार करती, डॉ अनुष्का कोर्ट में हाजिर हो गयी. जिसके बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल कोर्ट ने डॉ अनुष्का को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यहां बता दें कि हेयर ट्रांसप्लांट के नाम पर दो इंजीनियरों की जान लेने की आरोपी डॉ. अनुष्का तिवारी ने सोमवार को एडीजी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि पुलिस उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी.
ये है मामला
डॉ अनुष्का ने अपने केशवपुरम स्थित क्लिनिक में दिलीप दुबे का हेयर ट्रांसप्लांट 13 मार्च 2025 को और मयंक कटियार का 18 नवंबर 2024 को किया था. ट्रांसप्लांट के कुछ घंटों बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. चेहरों पर सूजन और असहनीय दर्द के बाद 24 घंटे में ही दोनों इंजीनियरों की मौत हो गई. दिलीप की मौत 15 मार्च 2025 को रीजेंसी अस्पताल में और मयंक की 19 नवंबर 2024 को हुई. जिसके बाद हड़कम्प मच गया था.
पति के साथ फरार थी अनुष्का
दिलीप की पत्नी जया त्रिपाठी ने 8 मई 2025 को रावतपुर थाने में अनुष्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मयंक के परिजनों की शिकायत अभी दर्ज नहीं हुई है. अनुष्का 15 मई से अपने पति सौरभ तिवारी के साथ फरार थी. पुलिस ने उनकी लोकेशन रोहतक और पानीपत में ट्रेस की, लेकिन वो बार-बार नंबर बदलकर बचती रही.
बीडीएस की डिग्री पर ट्रांसप्लांट का खेल
घटना के बाद जांच में खुलासा हुआ कि अनुष्का के पास केवल बीडीएस डिग्री है और हेयर ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी डर्मेटोलॉजी या प्लास्टिक सर्जरी की योग्यता नहीं थी. यही नहीं बिना प्रशिक्षित स्टाफ के 40-50 हजार रुपये में सर्जरी की, जो बाकी जगह लाखों में होती है. अनुष्का ने दावा किया था कि सर्जरी उनके क्लिनिक में नहीं हुई, लेकिन सर्विलांस और गवाहों ने उनके दावे को झूठा साबित किया.
इसलिए किया सरेंडर
अनुष्का ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिसकी सुनवाई 2 जून को होनी थी. उधर पुलिस के दबाव और जमानत खारिज होने की आशंका में उन्होंने सरेंडर किया.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में
इस मामले में डीजीसी क्राइम दिलीप अवस्थी ने कहा कि अनुष्का तिवारी ने अपनी स्किल से हटकर के हेयर ट्रांसप्लांट किया. उस संबंध में मुकदमा दर्ज है, जिसमें समस्त साक्ष्म पुलिस ने इकट्ठे किए हैं. अनुष्का तिवारी ने पहले जिला सत्र न्यायालय में एंटीसिपेट्री बेल डाली थी, लेकिन उसमें उनको अभी राहत नहीं मिली है,. उसमें 2 जून की डेट है, फिर आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, उनको जेल भेज दिया गया है और 14 दिन की रिमांड पर जेल गई हैं 6 जून को उनकी डेट पड़ी है.
(कानपूर से अशोक सिंह की रिपोर्ट)