8
अमृतसर| लोहगढ़ गेट स्थित काली माता मंदिर में जय मां काली चिंतपूर्णी सेवक सभा की ओर से मां चिंतपूर्णी जी की मूर्ति स्थापना के 14 वर्ष पूरे होने पर भजन संकीर्तन करवाया गया। रात 8 से 11 बजे तक चले भजन संकीर्तन दौरान हैप्पी चंचल एंड पार्टी ने माता रानी का गुणगान किया। इस अवसर पर पंडित लाल, नरेश महेंद्रू, पंकज सेठ, सुनील मेहरा, अमित पलटा, विकास भाटिया, शिव कुमार आदि मौजूद थे।