हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पॉश इलाके से दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से बाइक पर आए बदमाश मोबाइल और कैश छीनकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला अपने गांव से दवा लेने के लिए सेक्टर-17 के अस्पताल में आई थी। सूचना पाकर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। झांसा गांव की रहने वाली पुष्पा शर्मा के मुताबिक, वह दवा लेने के लिए कुरुक्षेत्र पुराने बस स्टैंड पर उतरी थी। दवा के लिए पैदल ही सेक्टर-17 में प्राइवेट अस्पताल जा रही थी। जैसे ही करीब 11 बजे फूड मार्केट से जा रही थी तभी मेहर चौक की तरफ से बाइक पर 2 युवक आए और उसके हाथ से एक लिफाफा छीनकर भाग गए। डेढ़ हजार और मोबाइल ले गए उस लिफाफे में उसकी किट थी, जिसमें करीब डेढ़ हजार रुपए और मोबाइल फोन था। छीना-झपटी के बाद दोनों बदमाश गीता कॉलोनी की तरफ फरार हो गए। उसने काफी शोर भी मचाया, मगर आरोपी भागने में कामयाब रहे। महिला का दावा है कि सामने आने पर आरोपियों को पहचान सकती है। फुटेज खंगाल रही पुलिस सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है। घटनास्थल के पास CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में बुजुर्ग से मोबाइल और कैश छीना:बाइक पर आए बदमाशों ने वारदात की; दवा लेने आई थी महिला; फुटेज खंगाल रही पुलिस
5