कुरुक्षेत्र के पिहोवा में दिन दहाड़े युवक ने अपने पड़ोस की महिला के कानों से बालियां झपट ली। महिला अपने घर के बाहर गली में खड़ी थी। छीना-झपटी में महिला के कान भी कट गए। परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी युवक अपने घर भी लौटकर नहीं आया। महिला ने पुलिस को शिकायत दी। घटना रविवार दोपहर की है। वार्ड-12 के खेड़े वाली गली में रहने वाली धनपति के मुताबिक, वह दोपहर के टाइम अपने घर के पास गली में खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से एक युवक आया और उसने उसके कानों से बालियां खींच ली। बालियां खींचने से उसे कान कट गए और वह दर्द के कारण चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। बालियां खींचते ही आरोपी भाग गया। पड़ोसी ने वारदात की धनपति ने बताया कि बालियां खींचने वाला उनका पड़ोसी राहुल था। आरोपी बालियां खींचकर भागने लगा तो उसने पीछे मुड़कर देखा था। पड़ोसियों ने राहुल का पीछा भी किया था, मगर वह भागने में कामयाब रहा। उसने राहुल के घर जाकर उसके घरवालों से भी बातचीत की थी, मगर आरोपी देर शाम तक भी अपने घर पर नहीं आया था। उसकी बालियां करीब 3 ग्राम की है।
पुलिस ने FIR दर्ज की
उधर, सिटी थाना पिहोवा के SHO जानपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी थी, मगर आरोपी घर पर नहीं मिला। जल्द पुलिस उसे काबू कर लेगी।
कुरुक्षेत्र में महिला के कानों से बालियां खींची:घर के बाहर खड़ी थी महिला; छीना-झपटी में कान कटे; पड़ोसी ने वारदात की
6