5
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को भिवानी पहुंचेंगे। इस दौरान वे भिवानी स्थित आदर्श महिला महाविद्यालय परिसर में नव निर्मित दर्शना गुप्ता आरोग्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी-महेंद्रगढ़ के लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह करेंगे। वहीं कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी व अन्य लोग भी शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न रोगों के निस्तारण के लिए निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में भिवानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, शिविर में मैमोग्राफी, एक्सरे व रक्त जांच सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।