कैथल जिले के पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने आज ढांड कस्बे की तहसील में अचानक छापेमारी की। तहसील में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। विधायक ने नायब तहसीलदार अचिन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि तहसील में दलालों का गिरोह सक्रिय है। यहां पैसे देने पर ही होते है काम ग्रामीणों की शिकायत है कि यहां पैसे देने पर ही काम होते हैं। तहसील कार्यालय के बाहर लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है। विधायक ने 150-200 गज की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा की ऐसी कोई रजिस्ट्री आती है, उसके लिए उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के विकास पर भी चिंता जताई। बिना खर्ची-पर्ची नायब तहसीलदार की नियुक्ति विधायक ने कहा कि खुद नायब तहसीलदार की नियुक्ति भाजपा सरकार में बिना खर्ची पर्ची के हुई है, तो फिर उनके ऑफिस में दलाल कैसे सक्रिय है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि तहसील में दलालों की गतिविधियां नहीं रुकी और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
कैथल की ढांड तहसील में विधायक जांबा की रेड:नायब तहसीलदार को चेतावनी, सतपाल बोले- ऑफिस में दलाल कैसे सक्रिय
4