कैथल के राजौंद में बिजली कर्मचारियों ने फरियाबाद गांव में हुए हमले के विरोध में गुरुवार को बैठक की। उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के सब यूनिट कार्यालय में आयोजित बैठक में यूनियन के सब यूनिट प्रधान, सचिव और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फरियाबाद गांव की घटना पर चर्चा की गई। यहां बिजली चोरी की जांच के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। सब यूनिट प्रधान अश्वनी ढांडा ने बताया कि बिजली कर्मचारी और अधिकारी गांव में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर्मचारी संगठन ने पुलिस और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से उनका काम करना असुरक्षित हो गया है।
कैथल में बिजली कर्मचारियों की बैठक:चोरी रोकने गई टीम पर हमले का विरोध, गिरफ्तारी न होने पर धरने की चेतावनी
4