कैथल के गांव माजरी में छह आरोपियों ने एक व्यक्ति पर डंडे और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। झगड़ा खेत में मेढ बनाने के लेकर हुआ। इस संबंध में व्यक्ति ने गुहला थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहले से मौजूद थे आरोपी गांव माजरी निवासी केवल ने गुहला थाना में शिकायत दी कि वह मकान बनाने वाले मिस्त्री का काम करता है। परिवार में माता-पिता, पत्नी व एक बेटा है। कुछ दिन पहले वह सुबह करीब आठ बजे अपने खेत में ज्वार में पानी लगाने के लिए गया था। वहां पर रवि, प्रेम सिंह, कुलविंद्र सिंह, रिंकू सिंह, धर्मा सिंह व काला सिंह पहले मौजूद थे। उन्होंने उसके खेत के अन्दर मेढ खींच दी। फिर बोले कि वे इसको हटाने नहीं देंगे। सभी ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। शोर मचाने पर धमकी देकर भागे रवि ने उसे डंडे से मारा। इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी उस पर डंडे-लाठियों से हमला कर उसे घायल कर दिया। बाद में शाेर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उसे अकेला पाकर बुरी तरह से पीटा। गुहला थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में व्यक्ति को डंडे व लाठियों से पीटा:मामले में 6 आरोपियों पर FIR, खेत में मेढ बनाने को लेकर हुआ झगड़ा
6