कैथल जिले के करोड़ा गांव में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला शहीद गुरमीत सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद के पिता राजा राम से मुलाकात कर सांत्वना दी। 25 वर्षीय सैनिक गुरमीत सिंह देश के लिए शहीद हो गए। वे 20वीं ग्रेनेडियर्स में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। सुरजेवाला ने कहा कि गुरमीत सियाचिन में पाकिस्तान सीमा से मात्र एक किलोमीटर दूर तैनात थे। कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी में देश की सुरक्षा करते थे। सुरजेवाला ने कहा की गुरमीत मेरे छोटे भाई जैसा था। दिल्ली में ली अंतिम सांसें गुरमीत 2017 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वे 5 महीने पहले छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बड़े भाई ने दी मुखाग्नि बुधवार को करोड़ा गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। अविवाहित गुरमीत अपने पीछे माता-पिता और परिवार को छोड़ गए हैं। सुरजेवाला ने अग्निवीर योजना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसकी वजह से आज युवाओं का सेना में भर्ती होने का रुझान कम हुआ है। पहले फौज की नौकरी के लिए युवा लंबी कतारों में खड़े रहते थे।
कैथल में शहीद गुरमीत के घर पहुंचे विधायक आदित्य सुरजेवाला:परिवार से मिलकर दी सांत्वना, बोले-छोटे भाई जैसा था, अग्निवीर योजना पर टिप्पणी
4