कैथल के पूंडरी क्षेत्र के गांव कौल में आगामी 2 अगस्त को आयोजित होने वाले बादली बलिदान दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और निमंत्रण के लिए बादली बलिदान दिवस समिति की टीम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घरौंडा में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर सिंह कल्याण से देर रात करीब 12 बजे मुलाकात की। समाज से जुड़ने का माध्यम बताया समिति के सदस्यों द्वारा आमंत्रण पत्र भेंट किए जाने पर अध्यक्ष कल्याण ने न केवल निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि उसे माथे से लगाकर सम्मान देते हुए इस आयोजन को समाज के इतिहास से जुड़ने का एक अहम माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि समाज के बलिदानों और इतिहास को जानने व भावी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने रोड़ बिरादरी के सभी सदस्यों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील भी की। इतिहास का प्रतीक बादली बलिदान दिवस रोड़ बिरादरी के उस गौरवपूर्ण इतिहास का प्रतीक है, जिसमें अपने हक, आत्मसम्मान और समाज रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों को स्मरण किया जाता है। आयोजन समिति ने सभी बिरादरी व समाज के लोगों से अपील की है कि वे भारी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाएं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम जैश्मिन पैलेस, गांव कौल (152D हाईवे के नजदीक) में होगा। इस अवसर पर निमंत्रण देने पहुंचे समिति सदस्यों में प्रमुख रूप से मास्टर हवा सिंह खैंची, चौधरी रामपाल कौल, ईशम सिंह सागवाल कौल व शक्ति सिंह शामिल रहे।
कैथल में 2 अगस्त को बादली बलिदान दिवस:विधानसभा अध्यक्ष कल्याण पहुंचेंगे, कौल गांव में होगा कार्यक्रम
2