कैसे फैलता है कोरोना? जान लीजिए पिछली दो कोविड वेव का पैटर्न, फिर बढ़ने लगे हैं केस

by Carbonmedia
()

New covid case in india: फिर से एक बार कोरोना ने दस्तक दिया है. कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा में इसके मामले देखने को मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. यह कोई पहली बार नहीं है कोरोना इससे पहले दो बार आ चुका है और पहली बार इसने काफी तबाही मचाई थी उस समय पूरी दुनिया एक तरह से ठप पड़ गई थी कई हजारों लोगों की मौत हुई थी. पिछले साल दिसंबर और जनवरी के महीने में इसने दूसरी बार दस्तक दी थी. हालांकि इस बार पहले से तैयारी के चलते उतना नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इस बार कोरोना ने नए वेरिएंट में एंट्री मारी है जिसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. चलिए, आपको बताते हैं कि कोरोना कैसे फैलता है. 


कैसे फैलता है कोरोना


कोरोना एक तरह का वायरस है जो अलग अलग तरीकों से एक से दूसरे इंसान में फैलता है. इसके फैलने के तरीकों में ‘ड्रॉपलेट्स एक तरीका है जिसमें छींक और खांसी से निकलने वाली बूंदें होती हैं जैसे कि अगर कोई इंसान छींकता, खांसता या तेजी से बोलता है और उसके मुंह और नाक से निकलने वाली बूंदों जिसमें वायरस होता है यह आपके संपर्क में आ जाए तो आप इसके चपेट में आ सकते हैं. कुछ मामलों में, खासकर बंद और कम हवादार जगहों में यह वायरस कुछ समय तक रह सकता है इसको एयरबॉर्न ट्रांसमिशन कहा जाता है अगर इसमें एक कमरे में कई लोग हों तो इसके फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. अगर आप किसी ऐसी सतह हैं जिस पर वायरस मौजूद है और उसके बाद अपने मुंह, चेहरे, नाक या आंख को छूते हैं तो यह आपके शरीर में फैल सकता है. इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार, खांसी, जल्दी-जल्दी सांस लेना जैसे दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा कई गंभीर मामलों में निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है. 


कैसे करें खुद का बचाव



कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. आपको भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर लगाना चाहिए जिससे वायरस से आप बच सकें. हाथों को बार-बार धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. आपने अगर कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ली है तो जरूर लें क्योंकि यह इससे सुरक्षित रहने में आपकी मदद कर सकती है.


इसे भी पढ़ें- अब तक कोविड के कितने वैरिएंट आ चुके है सामने, JN.1 कितना खतरनाक? सब कुछ जानिए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment