भास्कर न्यूज | अमृतसर एजेंटों के झांसे में आकर 8 दिन पहले अमेरिका के लिए निकले 5 युवा कोलंबिया में फंस गए। इसके बाद एजेंटों ने इनसे मारपीट कर वीडियो बना परिजनों को भेजकर 3 करोड़ रुपए की डिमांड की। पीड़ित परिजनों को लगा कि किडनैप कर लिया गया है। जिसके बाद अपना वीडियो जारी कर गुहार लगाई। कैबिनेट मंत्री धालीवाल के पास मामला पहुंचा तो तत्काल दूतावास से संपर्क किया। जिसके बाद इन युवाओं को वहां कि लोकल पुलिस से मदद मांगते हुए नाव में बैठाकर भारत लाया गया और सरकारी होटल में ठहराया। लेकिन इनमें 3 युवा करणदीप सिंह, गुरनाम सिंह और रमनदीप सिंह भारत के एजेंटों से संपर्क कर फिर से भाग निकले। जिसके बाद दूतावास से मंत्री धालीवाल को इस बारे इ-मेल किया गया। वहीं, 2 युवा वापस लौटने को तैयार हैं। ये युवा किस जिले या गांव से हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। दरअसल, ये युवा एजेंटों के संपर्क में आकर गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका जा रहे थे।
कोलंबिया में फंसे 5 युवक, मारपीट का वीडियो भेज तीन करोड़ मांगे, धालीवाल ने रेस्क्यू कराया मगर 3 फिर भागे
8