Patna News: तेजप्रताप और अनुष्का यादव मामले के बीच लालू यादव के परिवार में खुशियां आईं हैं. इससे पहले उनका परिवार बहू राजश्री यादव से मिलने कोलकाता पहुंच गया था. मीसा भारती भी उनके साथ गईं हैं. मंगलवार को तेजस्वी यादव की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद उनके घर में बंधाईयों का दौर जारी है. इस बीच लालू यादव से मिलने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची और उनका हालचाल पूछा.
इस मुलाकात के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर लिखा, “आज के दौर में जैसी आत्मीयता, जैसा परस्पर सम्मान पापा को प्राप्त है. वैसा बिरलों को ही नसीब होता है. बंगाल के माननीया मुख्यमंत्री आदरणीया ममता बनर्जी हम सबों की अभिभावक हैं और पापा और उनके बीच भाई-बहन का अटूट रिश्ता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने बेटे की तस्वीर शेयर की और पोस्ट कर लिखा, मैं अपने छोटे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं. जय हनुमान!” तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. भतीजे की खुशी में रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट कर तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और लालू-राबड़ी को फिर से दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.”
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की लीची को मिली नई पहचान, GI टैग मिलने के बाद जारी हुआ डाक टिकट