Sanjay Raut News: ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. संजय राउत ने सवाल किया है कि जैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई देशों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और शासन बदलने की कोशिश कर रहे हैं, क्या उनका इरादा हिंदुस्तान में भी ऐसा करने का है?
संजय राउत ने इसको लेकर संदेह जाहिर करते हुए कहा सवाल किया, “क्या ट्रंप भारत में भी सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं?”
डोनाल्ड ट्रंप-आसिम मुनीर की मुलाकात पर संजय राउतइसके अलावा, पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर और डेनाल्ड ट्रंप के बीच लंच पर हुई बातचीत को लेकर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के जनरल मुनीर के लिए डिनर का आयोजन किया. उन्हें विशेष निमंत्रण मिला था. हम इसपर पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर, बीजेपी अध्यक्ष और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की राय जानना चाहते हैं.”
‘भारत की महिलाओं का सिंदूर मिटाने का दोषी है आसिम मुनीर’शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, “पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर को मिटाने का दोषी असीम मुनीर है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में उसके लिए डिनर का आयोजन करते हैं और हमारी सरकार की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं है. यह ऑपरेशन सिंदूर जिसके कारण हुआ है वह मुनीर ही है. यह हमारे देश के लिए चौंकाने वाला है.”
राज ठाकरे के साथ आने की संभावना पर टिप्पणीसंजय राउत ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एकजुट होने की संभावना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आएं और महाराष्ट्र की बागडोर संभालें, यह जनता की भी इच्छा है. मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे जल्द इसपर अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे.
संजय राउत ने कहा कि मराठी व्यक्ति के कल्याण, महाराष्ट्र के स्वाभिमान और मुंबई के अधिकार के लिए बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना त्याग करने को तैयार है.
‘क्या भारत में भी…’, डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र कर संजय राउत ने किया ऐसा सवाल
3