Yuvika Chaudhary Pregnancy: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. प्रिंस और युविका की शादी को 6 साल हो चुके हैं और शादी के छह साल बाद वो बेटी के पेरेंट्स बने हैं. युविका आईवीएफ के जरिए मां बनी हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि क्यों वो नेचुरली प्रिंस के साथ कंसीव नहीं कर पाईं थीं.
युविका ने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने नेचुरली कंसीव न कर पाने के पीछे का कारण भी बताया. जिसके बाद उन्होंने आईवीएफ के जरिए मां बनने का फैसला लिया था.
क्यों नेचुरली नहीं कंसीव कर पाईं युविका
युविका ने नयनदीप से बात करते हुए कहा- हम दोनों का शेड्यूल काफी अलग था. ओव्यूलेशन विंडो के दौरान हम दोनों में से कोई न कोई ट्रैवल कर रहा होता था. जब हमने नेचुरली ट्राई किया तो वो भी नहीं हुआ. मुझे लगा ये किसी की नजर की वजह से तो नहीं है.
आईवीएफ का लिया सहारा
युविका ने आगे कहा- ‘उन्हें आईवीएफ को लेकर थोड़ी जानकारी थी. जब उन्होंने एग्स फ्रीज करवाने के बारे में सोचा था. उन्होंने कहा- मैं जब डॉक्टर के पास गई थी तो उन्होंने मुझे डरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं मां नहीं बन सकती हूं. मैं काफी घबरा गई थी. मैंने परेशान होकर प्रिंस से कहा था कि बच्चा प्लान करते हैं.’ युविका ने आगे कहा जब हम दूसरे डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने मुझे एग फ्रीज करने के लिए कहा. युविका ने उनसे कहा कि य उनका पहला और लास्ट ट्राय होगा. इस प्रोसेस में कई इंजेक्शन लगते हैं. जिसके लिए युविका ने खुद को तैयार कर लिया था.
41 की उम्र में बनीं मां
युविका का आईवीएफ प्रोसेस पहले ही ट्राय में सफल रहा. प्रिंस से खुद इसकी रिपोर्ट पढ़ी थी. वो रिपोर्ट पढ़कर रोने लगे थे. ये उनकी लाइफ का सबसे हैप्पी मोमेंट था.
ये भी पढ़ें: पैसे देकर पॉडकास्ट में आते है स्टार्स, सलमान खान के करीबी का चौंकाने वाला खुलासा