क्रिकेट को मिल गए नए फैब फोर ? केन विलियमसन ने चुने ये खिलाड़ी, दो भारतीय भी लिस्ट में शामिल

by Carbonmedia
()

फैब फोर 2.O : क्रिकेट की दुनिया में 2014 में ‘फैब फोर’ का कॉन्सेप्ट सामने आया, जिसमें क्रिकेट जगत के चार धुरंधर बल्लेबाजों विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को शामिल किया गया था. इन चारों ने पिछले एक दशक से टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार तकनीक और निरंतरता का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.हालांकि अब यह ग्रुप उम्र के लिहाज से धीरे-धीरे अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच रहा है. कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन अब केवल क्रिकेट के कुछ ही फॉर्मेट्स में खेल रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजरें अब अगली पीढ़ी पर टिकी हैं कि वो चार खिलाड़ी कौन होंगे जो इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए अगली पीढी के फैब फोर बनेंगे.
विलियमसन ने बताए 5 नाम जो बन सकते हैं फैब फोर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केन विलियमसन से आने वाली पीढी के उन चार बल्लेबाजों का नाम पूछा गया जिन्हें वह अगले फैब फोर के रूप में देखते हैं.केन विलियमसन से जब यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पांच नाम बताए,
यशस्वी जायसवाल (भारत)
शुभमन गिल (भारत)
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
केन विलियमसन का मानना है कि ये सभी खिलाड़ी अगली पीढ़ी में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में खुद को साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों में प्रतिभा के साथ-साथ मेहनत और जिम्मेदारी की भावना भी है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए जरूरी होती है. ये क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं और इनमें भविष्य के दिग्गज बनने की पूरी क्षमता है.”
भारत के दो यवा सितारे भी शामिल
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रिकेट के भविष्य के मजबूत स्तंभ माने जा रहे हैं. जायसवाल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शानदार शुरुआत की है और उनकी आक्रामक शैली ने उन्हें तेजी से लोकप्रिय बनाया है. वहीं, शुभमन गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. IPL से लेकर टेस्ट तक, गिल की बल्लेबाजी और मैच की स्थिति को पढ़ने की क्षमता ने उन्हें अगली पीढ़ी के भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में साबित किया है.
ब्रूक, रचिन और ग्रीन भी शामिल
विलियमसन की इस लिस्ट में ऑस्ट्रलिया ,इंग्लैंड,न्यूलीजैंड और भारत के खिलाड़ी शामिल हैं. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कम समय में कई बड़ी पारियां खेलकर अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है.रचिन रवींद्र, जो न्यूजीलैंड के लिए उभरते ऑलराउंडर हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी तकनीक से सबको प्रभावित किया था. वहीं, कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में स्थिरता लेकर आते है और गेंदबाजी से उन्होंने कई बार कमाल करते हुए देखा गया है.
विलियमसन का मानना है कि ये सभी खिलाड़ी न केवल व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन हैं, बल्कि अपनी टीम के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment