लुधियाना में खन्ना के मलेरकोटला रोड पर स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के पास सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। रात करीब 9:30 बजे दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। घटना उस समय हुई जब हरियाणा नंबर की एक कार किरयाना दुकान के बाहर रुकी थी। कार से उतरी दो महिलाओं में से एक जब वापस कार में बैठने लगी, तभी एक बाइक सवार युवक ने उसके गले से चेन झपट ली। महिला ने लुटेरे का पीछा किया, लेकिन वह पहले से गली में खड़ी दूसरी बाइक पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। चेन का लॉकेट महिला के पास रह गया लुटेरे चेन का एक हिस्सा ले जाने में सफल रहे। चेन का लॉकेट और कुछ हिस्सा महिला के पास रह गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। सिटी थाना 2 के एसएचओ तरविंदर बेदी ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
खन्ना में महिला से गोल्ड चेन स्नैचिंग:किरयाना की दुकान से सामान खरीदा, कार में बैठने के दौरान हुई वारदात
2