Home Remedies for Tanning: गर्मी का मौसम आते ही चिलचिलाती धूप, बाहर निकलते ही चेहरे और हाथ-पैरों पर पड़ती तेज किरणें, टैनिंग, यानी त्वचा का रंग काला पड़ जाना. समंदर किनारे घूमना हो या रोज ऑफिस आना-जाना, सूरज की किरणें हमारी त्वचा की चमक छीन लेती हैं और फिर हम पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही ऐसे घरेलू नुस्खे छिपे हैं, जो बिना किसी नुकसान के टैनिंग को धीरे-धीरे हटाने में मदद कर सकते हैं? कुछ ऐसे सहज, असरदार और पूरी तरह प्राकृतिक उपाय, जो गर्मियों की टैनिंग को कर देंगे “छू मंतर!”
ये भी पढ़े- इस सफेद चीज से लंबे हो जाएंगे बाल, इस तरह करें इस्तेमाल
टमाटर का रस
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन त्वचा की रंगत निखारने और टैनिंग कम करने में बेहद कारगर होता है
एक पका हुआ टमाटर लें और उसका रस निकालें
इस रस को सीधे टैन वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें
रोज़ाना लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आने लगेगा
दही और बेसन का पैक
यह सबसे लोकप्रिय और असरदार घरेलू पैक है
2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और थोड़ा सा नींबू रस मिलाएं
इस पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं
20 मिनट बाद धो सकते हैं
यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग धीरे-धीरे हटती है
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन हीलिंग गुण होते हैं
एलोवेरा जेल को हाथ में लेकर रात को सोने से पहले लगा लें
इसके बाद सुबह के समय धो लें
यह त्वचा को ठंडक भी देता है और धूप से हुई जलन को शांत करता है
खीरा और नींबू
खीरे की ठंडक और नींबू का ब्लीचिंग असर टैनिंग को हटाने के लिए परफेक्ट कॉम्बो है
बराबर मात्रा में खीरे और नींबू का रस मिलाएं
इस मिक्स को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें
हफ्ते में 4 बार इस्तेमाल करें
टैनिंग कोई स्थायी समस्या नहीं है, लेकिन सही देखभाल जरूरी है. इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के अपनी त्वचा की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं. दरअसल, गर्मियों कई लोगों को टैंनिग की समस्या हो जाती है, लेकिन ऊपर बताएं गए घरेलू नुस्खें आपकी इस परेशानी को जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- गर्दन का कालापन कहीं आपको कर ना दे शर्मिंदा, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
5