गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने अवैध रूप से संचालित डेयरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई जीएमडीए के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (डीटीपी) आरएस बाठ के नेतृत्व में की गई। जिसके तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया गया। बताया जा रहा है कि इन डेयरियों ने करीब 70 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में हाल ही में हुई एक हिंसक घटना भी सामने आई है। आरोप है कि इन अवैध डेयरी संचालकों ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा पर हमला किया था। यह हमला तब हुआ था जब आशीष और उनकी टीम ने गुरुग्राम नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों पर लावारिस हालत में घूम रही गायों को पकड़वाया था। इन गायों को कथित तौर पर डेयरी संचालकों द्वारा छोड़ा गया था। गायों को पकड़वाने से नाराज डेयरी संचालकों ने राष्ट्रीय बजरंग दल नेता के कार्यालय में घुसकर उन पर हमला कर दिया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा मचाया था, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई थी। जांच में पता चला कि डेयरी संचालकों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर डेयरियां स्थापित की थीं। इस जमीन की अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। नगर निगम और जीएमडीए अब ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और सख्त कदम उठाने की योजना है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निगरानी और कठोर कार्रवाई की जाए।
गुरुग्राम के बादशाहपुर में अवैध डेयरियों पर चला बुलडोजर:70 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष पर किया था हमला
3