गुरुग्राम में बुधवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से अधिकांश मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। नए मरीजों में सेक्टर 50 का 22 वर्षीय युवक, एमजी रोड सरस्वती विहार 74 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर 57 का 26 साल का युवक, सेक्टर 70ए की 36 वर्षीय महिला, सेक्टर 72 की 32 वर्षीय महिला, सेक्टर 52 की 31 वर्षीय महिला, सेक्टर 38 की 27 वर्षीय महिला, सेक्टर 23 का 24 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 5 की 25 वर्षीय युवती, डीएलएफ फेज 3 की 26 वर्षीय युवती शामिल हैं। सभी पेशंट होम आइसोलेशन में डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि मरीजों की निगरानी की जा रही है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। बुधवार को मरीजों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। इसके अलावा, मरीजों को नियमित स्वास्थ्य निगरानी और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। एक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री मिली उन्होंने बताया कि ट्रैवल हिस्ट्री के मामले में केवल एक महिला मरीज सेक्टर 38 में सामने आई है। 27 वर्षीय महिला ने हाल ही में कोलकाता की यात्रा की थी। बाकी सभी मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, जिससे संकेत मिलता है कि स्थानीय स्तर पर वायरस का प्रसार हो सकता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। हालांकि अधिकांश मामले हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
गुरुग्राम में कोविड-19 के 10 नए मामले:कोलकाता घूमकर आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार
2