गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों पर गला कटी युवक की लाश की पहचान नहीं हो पाई है। मर्डर मिस्ट्री को ट्रैस आउट के लिए की टीमें काम कर रही है। बॉडी का मुआयना करने पर पुलिस को पता चला है कि मृतक दाएं कंधे पर त्रिशूल का टैटू है और बाएं हाथ पर अंग्रेजी में सुनैना गुदा है। खास बात ये है कि मृतक युवक की आंखों पर पट्टी और महिला की चुन्नी से हाथ बंधे मिले हैं। लाश के पास टूटी चूड़ियां भ बरामद हुई है। जिससे पुलिस लव ट्रायंगल पर भी काम कर रही है। पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल भी मंगवाई है। चाकू और टूटी हुई हॉकी स्टिक मिली
डेडबॉडी के पैरों की तरफ पुलिस को एक तेजधार चाकू और टूटी हॉकी की स्टिक मिली है। संभवत इसी हॉकी स्टिक से पहले युवक को मारा पीटा गया होगा, फिर चाकू से गला काटकर हत्या की कर दी गई। इसके बाद सुनसान एरिया का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। जानिए हत्या का पूरा मामला… अरावली पहाड़ियों में मिला शव, सुरक्षा गार्ड ने दी सूचना
सोहना क्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के पास ही अंसल प्रॉपर्टीज है। अंसल प्रॉपर्टीज के सुरक्षा गार्ड सतीश ने रविवार की सुबह सोहना पुलिस को सूचना दी। बताया कि पहाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। युवक के हाथ चुन्नी से पीछे की तरफ बंधे थे, जबकि आंखों पर भी पट्टी बांधी गई थी। 22 से 25 साल उम्र, निक्कर और टी शर्ट पहने था सोहना पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र करीब 22 साल है। उसने निक्कर और टी-शर्ट पहन रखी थी। सूचना देकर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सबूत जुटाए, जिसके बाद मौके पर मिले चाकू को भी कब्जे में ले लिया गया, ताकि उसके हत्यारों के फिंगर प्रिंट निकाले जा सकें। इसके अलावा चुन्नी और चूड़ियों को भी सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है।
लव एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से युवक की हत्या की गई है, वह लव एंगल हो सकता है। चुन्नी से हाथ बांधना इसी की ओर इशारा कर रहा है कि मामला महिला से जुड़ा हो सकता है। मौका ए वारदात पर कुछ पूरी और कुछ टूटी हुई चूड़ियां भी मिली हैं। इससे अंदाजा लगाया गया कि इसी स्थान पर युवक की हत्या की गई। हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। हत्यारे एक से ज्यादा होने की भी आशंका जताई गई हे। मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच
एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था, जिसने मौके का मुआयना किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अभी तक मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। उसके फोटो को आसपास के थानों और पुलिस के वॉट्सएप पर भी सर्कुलेट किया गया है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की है।
गुरुग्राम में गला कटी लाश की मर्डर मिस्ट्री:कंधे पर त्रिशूल का टैटू, बाएं हाथ पर अंग्रेजी में सुनैना, लाश के पास टूटी चूड़ियां
2