गुरुग्राम में जलभराव को लेकर अधिकारियों पर गिरी गाज:निलंबित जेई रविंद्र कुमार चार्जशीट, एक्सईएन समेत तीन को शो कॉज नोटिस

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क में जल निकासी व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर निगम कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने जेई रविन्द्र कुमार को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम के अंतर्गत चार्जशीट कर दिया है। जेई को रविवार को निलंबित किया गया था। इसके अलावा कमिश्नर ने एक एक्सईएन और दो इंजीनियरों को भी सोमवार को शो कॉज नोटिस दिया था। शनिवार-रविवार की रात्रि गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के दौरान गुलमोहर पार्क में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां कई फीट पानी भर गया था और बच्चे इसमें स्विमिंग करते नजर आए थे। आदेशों की अनदेखी की इस दौरान सामने आया था कि जेई रविन्द्र कुमार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनदेखी की। संपवेल मोटर पंप के लिए समय रहते बिजली कनेक्शन नहीं कराया गया और न ही मोटर पंप संचालन हेतु ऑप्शनल व्यवस्था की गई। इससे स्पष्ट होता है कि जल निकासी प्रबंधों को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई। पहले निलंबित किया था निगमायुक्त द्वारा रविवार को तुरंत ही जेई को निलंबित किया गया था और अब मंगलवार को औपचारिक रूप से चार्जशीट जारी कर दी गई। यही नहीं इस मामले में संबंधित कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब उन्हें तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। गुलमोहर पार्क क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जानी चाहिए थी, लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा निर्देशों की अवहेलना की गई। यह न केवल लापरवाही है, बल्कि नागरिकों को असुविधा पहुंचाने का कारण भी बनी। लापरवाही न बरते अधिकारी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ज़रूरी है, ताकि अन्य अधिकारी भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता है कि शहरवासियों को बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिले और इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment