गोरखपुर: वीडियो कॉल पर पति से बहस और फिर पत्नी ने कर लिया सुसाइड, बगल में सोता रहा 3 साल का मासूम

by Carbonmedia
()

Gorakhpur Suicide News: गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फोन पर पति से बहस के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है और वो यहां तीन साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रही थी.


पति की सूचना पर पड़ोसी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से तीन साल का मासूम का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजनों  को भी सूचना दे दी गयी है.


ये है मामला


नदीम अंसारी रोजगार के लिए सऊदी अरब के मदीना गया हुआ था. जबकि उसकी पत्नी ख़ुशी तीन साल के बेटे आसिफ के साथ किराए के मकान में गीडा थाना क्षेत्र में रह रही थी. जानकारी के मुताबिक नदीम 15 दिन पहले ही सऊदी गया था. रात दोनों में वीडियो कॉल के दौरान किसी बात पर बहस हो गयी. मामला इतना बढ़ा कि ख़ुशी ने कॉल कटने के बाद फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली.


नदीम ने पड़ोसी को किया फोन


पत्नी की कॉल कटने के बाद नदीम को अनहोनी का शक हुआ, उसने फ़ौरन पड़ोस में रहने वाले छोटू को फोन कर घर की स्थिति देखने को कहा. छोटू जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर उसने खुशी को फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.


गीडा थाने की पुलिस, थानाध्यक्ष, सीओ रत्नेश्वर सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


लव मैरिज हुई थी दोनों की


जानकारी के मुताबिक नदीम और ख़ुशी की चार साल पहले लव मैरिज हुई थी. खुशी, मूल रूप से बिहार के सिवान जिले की रहने वाली थी. जबकि नदीम मूलरूप से  बड़हलगंज का रहने वाला है. शादी के बाद दोनों पिपरौली में किराए के मकान में रहते थे. ख़ुशी के इस कदम से हर कोई हैरान है. उधर ख़ुशी और नदीम के तीन साल के बेटे आसिफ का रो-रोकर बुरा हाल है.


पुलिस ने शुरू की जांच


घटनास्थल पर पहुंची गीडा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. सीओ रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.इसके अलावा परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment